स्ट्रीट लाइट खरीद में बड़ा गड़बड़झाला, ग्राम प्रधान और अफसरों पर आरोप-जांच की उठ रही मांग

स्ट्रीट लाइट खरीद में बड़ा गड़बड़झाला, ग्राम प्रधान और अफसरों पर आरोप-जांच की उठ रही मांग

सतरिख /बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खंड की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में स्ट्रीट लाइट खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। डीपीआरओ ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

हरख ब्लाक के वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्मणपुर गांव में ग्राम निधि खाता मद से एक लाख 57 हजार रुपए से स्ट्रीट लाइट खरीद दिखाई गई है। जबकी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता संगम लाल का कहना है कि उन्होंने लक्ष्मणपुर गांव का भ्रमण किया है। ग्राम पंचायत में केवल 12 स्ट्रीट लाइटें पोल में लगी हुई हैं। इतनी लाइटों को खरीदने में एक लाख 57 हजार रुपए निकले गए हैं। संगम लाल का आरोप है कि लाइट खरीदने में जिम्मेदारों ने अनियमितताएं बरती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश स्ट्रीट लाइट जल नहीं रही है और लाइट लगने के एक महीने बाद ही खराब हो गई हैं। लाइट खरीद में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। यदि जांच सही तरीके से हो जाए तो ग्राम प्रधान से लेकर कई अफसरो को फंसना तय मना जा सकता है। डीपीआरओ  नितेश भोडेले ने बताया है कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि लाइट खरीद में गड़बड़ी मिलती है तो दोषी लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -तीन दिन में सिर्फ एक घंटा आई बिजली, 50 हजार की आबादी गर्मी से परेशान