बाराबंकी: रामनगर ब्लॉक से भी हटाई गईं BDO मोनिका पाठक, इस वजह से हुआ बड़ा फेरबदल

बाराबंकी: रामनगर ब्लॉक से भी हटाई गईं BDO मोनिका पाठक, इस वजह से हुआ बड़ा फेरबदल

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधान संघ की मांग पर बीडीओ मोनिका पाठक को हटाकर तत्काल प्रभाव से खंड विकास अधिकारी पूरेडलई को विकासखंड रामनगर का पदभार दिया गया है। नवागत बीडीओ जितेंद्र कुमार ने शनिवार को विकासखंड रामनगर का कार्यभार संभाला। इस दौरान प्रधान संघ ने नवागत खंड विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया और मिठाइयां बांटी। प्रधान संघ की मांग पर बीडीओ मोनिका पाठक को हटाकर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आप लोग गुणवत्ता परक ढंग से गांव के विकास को गति दीजिए, विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें अवगत कराए तत्काल उसका निराकरण किया जाएगा।

नवागत बीडीओ जितेंद्र कुमार ने शनिवार को आकर कार्य भार ग्रहण किया। आते ही उन्होंने आवास सहित पूरे ब्लॉक का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस मौके पर भारी संख्या में ग्राम प्रधान व ब्लाककर्मी मौजूद रहे। बताते चले कि इससे पहले हरख ब्लॉक में तैनात रही बीडीओ मोनिका पाठक को भी यहां से हटाकर रामनगर भेजा गया था। हरख ब्लॉक में तैनाती के दौरान प्रधान संघ द्वारा विरोध जताया गया था।

यह भी पढ़ें: जघन्य हिंसा की शिकार पीड़िताओं पर सहायता राशि का मरहम

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम