रामपुर: नीट पेपर लीक के मामले में लखनऊ पुलिस का बिजारखाता में छापा

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हुआ मुरादाबाद का युवक 

रामपुर: नीट पेपर लीक के मामले में लखनऊ पुलिस का बिजारखाता में छापा

मसवासी ( रामपुर ), अमृत विचार। नीट पेपर लीक के मामले में लखनऊ से आई पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र के बिजारखाता में एक युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। 

शनिवार मध्य रात्रि के बाद पुलिस ने बिजारखाता में नीट परीक्षा लीक के मामले में जुड़े एक युवक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने काफी देर तक हाथ पैर मारे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से दस मिनट पहले ही रिश्तेदारी से युवक फरार हो गया।

बताते हैं कि मुरादाबाद के किसी युवक की तलाश थी। उसके बिजारखाता में ठहरने की जानकारी पुलिस के पास थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चारों ओर से घर घेर लिया,घर की तलाशी ली। लेकिन युवक नहीं मिल सका जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

पुलिसकर्मियों की मौजूदगी देख बिजारखाता में लोग सकते में आ गए और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देख तमाम लोगों ने अपने घरों पर चौकसी बरतना शुरू कर दी। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण स्थानीय पुलिस को भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल है और पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले में पेपर लीक से जुड़े मामले को अपने स्तर से खुलासा करने के लिए जुटे हुए हैं। चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: ठगी करने वाले आरोपी को स्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल