VIDEO: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में लगातार लगाई दूसरी हैट्रिक...बने दुनिया के पहले गेंदबाज 

VIDEO: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में लगातार लगाई दूसरी हैट्रिक...बने दुनिया के पहले गेंदबाज 

किंग्सटाउन। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में यह कमाल किया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिए। पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2-2 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने के मामले में पैट कमिंस दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं।

कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिये सौ से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार दो हैट्रिक लगाना सुखद है। कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट लिये थे। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया।

ये भी पढ़ें : टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से रौंदा