मुरादाबाद : चोरी हुए 40 लाख के मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को सौंपे...पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान  

मुरादाबाद : चोरी हुए 40 लाख के मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को सौंपे...पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान  

मुरादाबाद,अमृत विचार। जनपद के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए 40 लाख के मोबाइलों को बरामद कर पुलिस ने मालिकों को सौंप दिए हैं। खोए मोबाइल वापस मिलने से पीड़ितों के चेहरे पर मुस्‍कान लौट आई। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए 201 फोन बरामद किए हैं। 

शनिवार को एसएसपी हेमराज मीना ने बताया है कि, अपराध पर अंकुश को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल गुम होने, चोरी की घटनाएं सामने आती है। बदमाशों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। इन बातों को संज्ञान में आते पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।

सर्विलांस के जरिए और थानों के सहयोग से जिले के कई स्थानों से 201 मोबाइल फोन बरामाद किए हैं। सभी फोनों की कीमत 40 लाख रुपये है। उन्होंने ने बताया है कि, फोन बरामदगी के बाद पीड़ितों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिया है।

ये भी पढे़ं : Moradabad News : शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर जमापूंजी उड़ा रहे साइबर ठग, ऐसे करें बचाव

ताजा समाचार

अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा