बरेली: आंधी में पेड़ गिरने से ओएचई ट्रेन के पेंटोग्राफ में उलझी, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

पीतांबरपुर और टिसुआ के बीच गिरा पेड़, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

बरेली: आंधी में पेड़ गिरने से ओएचई ट्रेन के पेंटोग्राफ में उलझी, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। तेज आंधी की वजह से पीतांबरपुर और टिसुआ के बीच ओएचई लाइन पर पेड़ टूटकर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन के पेंटोग्राफ में ओएचई फंस गई और पेंटोग्राफ और ओएचई टूट गई। इससे करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। सत्याग्रह एक्सप्रेस करीब तीन घंटा से ज्यादा जंक्शन पर खड़ी रही।

बुधवार देर रात 10 बजे ओएचई पर पेड़ गिरा तो उस समय 15058 आनंदबिहार-गोरखपुर एक्सप्रेस लाइन से गुजरी और इंजन के पेंटोग्राफ में ओएचई का तार उलझ गया और पेंटोग्राफ टूट गया। टीआरडी, आरपीएफ और ऑपरेटिंग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसकी वजह से ट्रेनों को बरेली जंक्शन, बरेली कैंट, नगरिया सादात, सीबीगंज, मिलक, रामपुर, मुरादाबाद आदि स्टेशनों पर रोक दिया गया। 

छह घंटे मशक्कत के बाद लाइन को क्लियर किया जा सका तो बरेली जंक्शन पर करीब चार घंटा तक खड़ी रही 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस को सुबह चार बजे के आसपास रवाना किया गया। रामपुर से शाहजहांपुर के बीच सात स्थानों पर ट्रैक आंधी की वजह से बाधित हुआ। वहीं हरदोई और आलमनगर में भी तार टूटने से दिक्कत हुई। अप लाइन पर ट्रैक बाधित होने से कटरा, तिलहर, बंथरा, शाहजहांपुर समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया।

इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 घंटा 12 मिनट, 14604 जनसाधारण 4 घंटा 21 मिनट, 14206 अयोध्या 4 घंटा 08 मिनट, 14208 पद्मावत 3 घंटा 43 मिनट, 14242 नौचंदी 3 घंटा 43 मिनट, 13020 बाघ एक घंटा, 12230 लखनऊ मेल 2 घंटा 57 मिनट, 22418 महामना 8 घंटा 19 मिनट, 05048 वाराणसी समर स्पेशल 8 घंटा 22 मिनट,12212 मुजफ्फरपुर गरीबरथ 4 घंटा 44 मिनट और 22199 सुशासन एक्सप्रेस 4 घंटा 22 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

यह ट्रेनें भी हो गईं घंटों लेट
अलग-अलग रेलवे सेक्शन में ब्लॉक और अन्य कारणों से 15933-अमृतसर- तिनसुकिया एक्सप्रेस 3 घंटा 05 मिनट, 02191 हरिद्वार स्पेशल 3 घंटा 30 मिनट, 04067 दिल्ली स्पेशल छह घंटा, 04021 आनंद विहार समर स्पेशल 2 घंटा 20 मिनट, 15652 लोहित एक्सप्रेस 6 घंटा 30 मिनट, 15904 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटा 25 मिनट, 04664 गोरखपुर स्पेशल सात घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर कुंभ और अवध असम निरस्त होने पर कैंट स्टेशन दौड़े यात्री

ताजा समाचार