पुलिस ने लौटाई खोई हुई मुस्कान, 112 मोबाइल किए बरामद 

बहराइच पुलिस ने स्वामियों को सौंपे मोबाइल फोन 

पुलिस ने लौटाई खोई हुई मुस्कान, 112 मोबाइल किए बरामद 

बहराइच, अमृत विचार। एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम ने गायब हुए 112 मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है। जिले में काफी मात्रा में मोबाइल फोन गायब हुए थे। जिनकी बरामदगी के लिए एसओजी, सर्विलांस और पुलिस टीम को लगाया गया था।

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि टीम ने संयुक्त रूप से मोबाइल को बरामद किया। पुलिस लाइन में मंगलवार को खुलासा करते हुए एसपी ने बरामद मोबाइल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल की कीमत 21 लाख से अधिक है।

बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को दे दी गई है। इस दौरान सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल  करूणेश शुक्ला, रविशंकर पाण्डेय, अनन्त यादव, विनय कन्नौजिया, प्रदीप कुमार कुशवाहा, आर्दश भट्ट स्वाट समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के आखरी बड़े मंगल पर अलीगंज के हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया सोने का मुकुट, जगह-जगह भंडारे का आयोजन