Bareilly: हनीट्रैप गिरोह की एक और सदस्य रीना सागर गिरफ्तार, मर्दों का बनाती थीं नग्न वीडियो, फिर ब्लैकमेल
बरेली, अमृत विचार। एक-एक करके हनीट्रैप गिरोह में शामिल शातिर अब पुलिस के हत्थे चढ़ने शुरू हो गए हैं। फिलहाल में ही गिरोह की सरगना ममता दिवाकर उर्फ मधु को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब उसी गिरोह की रीना सागर भी पुलिस की गिरफ्त में है।
बता दें, हनीट्रैप गिरोह के शिकार हुए शुभनेश कुमार ने बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि साल 2023 में रीना ने अपने साथी सत्यवीर और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने जाल में फंसाया था।
पीड़ित को संजय नगर निवासी रीना उर्फ शीतल ने कॉल करके अपने घर बुलाया था। शुभनेश के पहुंचने पर वहां ममता उर्फ मधू, माधुरी और सत्यवीर पहले से ही मौजूद थे। सभी ने प्लानिंग के तहत कोल्ड ड्रिक में नशा दे दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गए और शातिरों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली, फिर ब्लैकमेल का सिलसिला शुरू हो गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई। अब भी माधुरी और सत्यवीर फरार चल रहे हैं।
गिरोह में फंसकर डॉक्टर ने की थी आत्महत्या
वर्ष 2022 में सुभाषनगर निवासी डॉक्टर अमरेंद्र चौहान को इसी गिरोह ने शिकार बनाया था। एक युवती ने डॉ. अमरेंद्र चौहान को मां के इलाज के बहाने घर बुलाकर अश्लील हरकतें कीं और अन्य ने फंसाया और रुपये वसूल लिए। डॉक्टर ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद शर्मिंदगी की वजह से डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।
डॉक्टर की आत्महत्या को कोर्ट ने हत्या मानते हुए सुभाषनगर पुलिस को निर्देशित किया था कि वह आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाए। डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी हिमानी शर्मा, अलीगंज के मोहल्ला साहूकारा के शुभम को जेल भेज चुकी है। ममता दिवाकर उर्फ मधु भी डॉक्टर आत्महत्या प्रकरण में जेल जा चुकी है।
दरोगा को भी फंसाया था जाल में
इस गिरोह की सरगना ने एक दीवान के मकान पर इसी तरह कब्जा कर लिया है। वहीं पीलीभीत में तैनात रहे दरोगा को भी हनी ट्रैप का शिकार बनाकर रुपये मांगे थे और अश्लील वीडियो कॉल का आरोप लगाया था। पैसे न देने पर दरोगा की शिकायत कर दी थी और एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- बरेली में चलीं धाएं-धाएं गोलियां, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली