लखनऊ: थूक से मसाज करने वाला सैलूनकर्मी गया जेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

लखनऊ: थूक से मसाज करने वाला सैलूनकर्मी गया जेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

लखनऊ, अमृत विचार। सैलून में ग्राहक के चेहरे पर थूक से मसाज लगाने वाले आरोपी मो. जैद को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। उसके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया था।

उन्नाव के सराय निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह पृथ्वीपुर में एक कैंटीन में काम करते है। वह कैंटीन के पास ही मो. जैद के सैलून में शेविंग कराने गये थे। यहां जैद ने शेविंग के बाद हाथ में थूक लगाकर मसाज कर दी थी। उन्हें शक हुआ तो विरोध जताते हुए उन्होंने वीडियो फुटेज निकलवायी। इस फुटेज में जैद की हरकत कैद हुई थी।

बताया जाता है कि आशीष के विरोध करने पर जैद ने उसे धमकाया भी था। एडीसीपी दक्षिणी शशांक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जैद ने पुलिस के सामने अपनी करतूत के लिये माफी मांगी। वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि उसे छोड़ दिया जाये। उसने पुलिस को यह कहकर बरगलाने की कोशिश भी की कि उससे गलती से ऐसा हो गया। जब उससे कहा गया कि फुटेज में साफ दिख रहा है कि उसने हाथ पर थूक लगाकर मसाज की है। इस पर वह चुप हो गया।

यह भी पढ़ें:-ग्रामीण बिजली फीडर पर शहरी दर से बिलिंग का आदेश जनता की कमर तोड़ने की साजिश: अखिलेश यादव

ताजा समाचार

Barabanki News: अभय दीप सिंह का IAS में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल
बहराइच: ग्राम प्रधान ने सरकारी खाद्यान्न पकड़कर पुलिस को सौंपा
लखीमपुर-खीरी: मुठभेड़ में खुटार का हिस्ट्रीशीटर करीमुल्ला गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम
दीपावली से पहले रौशन हुए बाजार, बदलना है घर का लुक तो यहां से करें शॉपिंग
Unnao: गेमिंग एप में रुपये हारा तो रची छह लाख की लूट की कहानी...विरोधियों को फंसाने की साजिश, खाकी के जाल में फंस गया शातिर
Kanpur: बेहतर सेवाओं के लिए 12 जिलास्तरीय अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड, कांशीराम अस्पताल की वजह से कानपुर रहा दूसरे स्थान पर