बदायूं: गंगा में चार किशोर समेत पांच डूबे, एक की मौत

बदायूं: गंगा में चार किशोर समेत पांच डूबे, एक की मौत

DEMO IMAGE

कछला, अमृत विचार: कछला स्थित भागीरथी घाट आए आगरा के परिवार के चार ममेरे भाई-बहन गंगा स्नान के दौरान डूब गए। साथ ही एटा निवासी एक अन्य बुजुर्ग भी गंगा में डूबा। घाट पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। गोताखोरों और नाविक ने गंगा में छलांग लगा दी। बुजुर्ग समेत चार को सकुशल बचा लिया लेकिन एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव अपने साथ ले गए।

जिला आगरा के थाना एहतमादपुर क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी कृपाल यादव अपनी बहन, भांजे और भांजी समेत 14 लोगों के साथ गंगा स्नान के लिए कोतवाली उझानी क्षेत्र में कछला स्थित भागीरथी घाट आए थे। गंगा स्नान के दौरान उनका 14 साल का बेटा प्रशांत, 11 साल का बेटा निशांत, 11 साल की भांजी विशाखा और 15 साल का भांजा प्रसव यादव गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। 

चारों को डूबता देखकर गंगा घाट पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने गंगा में छलांग लगा दी। विशाखा, प्रशांत, प्रसव को सकुशल बचा लिया लेकिन निशांत गंगा में लापता हो गए। तकरीबन आधा घंटे की तलाश के बाद निशांत गंगा में मिल गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने निशांत को मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वहीं जिला एटा के गांव एका निवासी राधेश्याम गंगा स्नान के दौरान डूब गए। गोताखोर गोवर्धन मल्लाह, अनिल, टिंकू और लक्ष्मण कश्यप ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जूनियर इंजीनियर की मौत