सैफई पहुंच मुलायम के अंत्येष्टि स्थल पर किया पुष्प अर्पित 

सैफई पहुंच मुलायम के अंत्येष्टि स्थल पर किया पुष्प अर्पित 

अयोध्या,  अमृत विचार । समाजवादी पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर  सपा ज़िला संगठन ने सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई पहुंचकर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित किया।

 पदाधिकारी यहां से निकलने के उपरांत सबसे पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे। वहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट कर आशीर्वाद लिया और वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए। ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि संगठन पदाधिकारीयों की चुनाव के दौरान मान्यता थी कि यदि फैज़ाबाद लोकसभा (अयोध्या) से जीत होगी तो  नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि देंगे। 

सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि अयोध्या की  जनता ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देने का काम किया है। इस यात्रा में ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, चौधरी शहरयार, औरौनी पासवान, राजेश पटेल, ललित यादव, आकिब खान, अनित शुक्ला, जेपी यादव, राम जी पाल, छोटे लाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, बलराम मौर्य, जय सिंह यादव, राशिद जमील, सावेज जाफरी, शाहिद हुसैन रूमी आदि शामिल रहे।

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान के साथ लगी सीमा अभेद्य नहीं होने के कारण आतंकवाद अभी तक बरकरार: फारूक अब्दुल्ला