KGMU:सस्ती दवाओं की दिक्कत होगी दूर, मरीजों को मिलेगी पर्चे पर लिखी पूरी दवा

KGMU:सस्ती दवाओं की दिक्कत होगी दूर, मरीजों को मिलेगी पर्चे पर लिखी पूरी दवा

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मरीजों को सस्ती दवाओं के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। पर्चे पर लिखी पूरी दवा मरीज को देने की तैयारी केजीएमयू प्रशासन कर चुका है। यह जानकारी मंगलवार को केजीएमयू में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सुमित रूंगटा ने दी ही। 

इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड  (एचआरएफ) में मौजूद सभी दवाओं की सूची ई- हॉस्पिटल पर उपलब्ध हो गई है। जिससे डॉक्टर की तरफ से मरीज के पर्चे पर लिखी जाने वाली दवाओं का पर्चा काउंटरों पर आते ही उपलब्ध दवाओं की जानकारी हो जायेगी। एचआरएफ या सेंट्रल स्टोर में दवा होने पर मरीज को तत्काल दवा उपलब्ध करा दी जायेगी।

वहीं जो दवायें एचआरएफ काउंटर पर नहीं होगी। उन दवाओं को वेंडर से मंगाया जायेगा। ऐसे में मरीज को तीन से पांच दिन में दवा मिल मिल जाया करेगी।  इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि असाध्य रोगों के लिए पीएम और सीएम फंड से मदद मिलने पर 80 फीसदी मरीजों को भी 3 से 5 दिन में दवा दी जायेगी। वहीं जिन मरीजों की दवा बाहर से मगानी पड़ेगी, अब केवल उन्हीं मरीजों की दवा में 10 से 15 दिन का समय लगेगा।

ओपीड में भी शुरू होगा एचआरएफ काउंटर

चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डी.हिमांशू ने बताया है कि जल्द ही ओपीडी में भी एचआरएफ काउंटर शुरू कर दिया जायेगा। जिससे वहां इलाज के लिए आये मरीजों को दवा के लिए दूर न जाना पड़े। काउंटर बनकर लगभग तैयार है। 

यह भी पढ़ें:सस्पेंस खत्म...मोहन मांझी होंगे ओडिशा के अगले सीएम

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे