लखनऊः "कंगना रनौत के लिए प्यार नहीं खोया, लेकिन...": थप्पड़ विवाद पर शबाना आजमी
लखनऊ, अमृत विचारःहिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का थप्पड़ कांड काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम में एक स्टेटस शेयर किया. जहां उन्होंने बोलीबुड इंडस्ट्री की चुप्पा पर नराजगी जाहिर की. कंगना की पोस्ट के बाद एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'कंगना रनौत के लिए कोई प्यार नहीं खोया, लेकिन.... सिक्योरिटी ऑफिशियल को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
कानून हाथ में लेना गलत
शबाना आजमी ने आज पोस्ट किया, "कंगना रनौत के लिए प्यार के लिए कोई कमी नहीं है, लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने के इस समूह में शामिल नहीं करती हूं। अगर सुरक्षाकर्मी कानून अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे, तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।"
I have no love lost for #Kangana Ranaut. But I can't find myself joining this chorus of celebrating "the slap". If security personnel start taking law into their hands none of us can be safe .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2024
क्या है थप्पड कांड
हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने वाली अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए एयरर्पोट पहुंची थी। जहां सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड मार दिया था। एयरर्पोट का फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कंगना रानौत को चेक-इन काउंटर तक ले जाते हुए दिखाया गया और जब वह वहां पहुंचती हैं, तो वहां कुछ मौखिक विवाद शुरू हो जाता है। इस थप्पड़ विवाद के बाद कंगना रानौत ने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने पंजाब में बढ़ते आतंकवाद के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "मैं सुरक्षित हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई। महिला गार्ड मेरे पार होने का इंतजार कर रही थी। तभी वह साइड से आई और मुझे मारा साथ ही अपशब्द कहने शुरू कर दिया। मैंने पूछा कि उसने मुझे क्यों मारा तो उन्होंने कहा, 'मैं किसानों का समर्थन करती हूं', लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है।'
कंगना के बयान से नाराज थी कुलविंदर
रानौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने "किसानों का अपमान" करने के लिए अभिनेता को थप्पड़ मारा था। "कंगना रनौत ने अपने एक भाषण में कहा कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं। क्या वह वहां जाकर बैठेंगी... जब कंगना ने यह बयान दिया था तब मेरी मां वहां बैठकर विरोध कर रही थीं..."। इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः 'आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है...' थप्पड कांड के बाद बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़की कंगना