राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, लगातार तीसरी बार बनेगी एनडीए सरकार, पेश किया दावा

राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, लगातार तीसरी बार बनेगी एनडीए सरकार, पेश किया दावा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सर्वदलीय बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सरकार बनाने के आमंत्रण पर शाम को नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जहां भगवान जगन्नाथ की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी ने एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया है। 

उन्होंने कहा कि वह देशवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है और समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ नजर आ रहा है। आगे भी देश उसी गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना, अपने आप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है। आज भारत की जो वैश्विक छवि बनी है। उसमें दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है।