हल्द्वानी से पहाड़ों तक डग्गामारी, धड़ल्ले से ओवरलोड चल रहे वाहन

हल्द्वानी से पहाड़ों तक डग्गामारी, धड़ल्ले से ओवरलोड चल रहे वाहन

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। बीते बुधवार को ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही मैक्स पतलोट सड़क मार्ग पर अनरबन के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दंपती और उनकी बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।  

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क जागरूकता अभियान चलाया जाता है और यातायात व परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का दावा किया जाता है लेकिन लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से ये सारे दावे हवाई साबित हो रहे हैं।  अमृत विचार की टीम ने जब गुरुवार को शहर में पड़ताल की तो अधिकांश टैक्सी वाहन डग्गामारी करते हुए पाए गए। पर्वतीय मार्गों पर जाने वाले मैक्स, बोलेरो सहित अन्य वाहन सड़कों पर ओवरलोड दौड़ रहे थे।

टैक्सी वाहनों में अपनी क्षमता से 1.5-2 गुना अधिक यात्री बैठाए गए थे और छत में भी ठूंस-ठूंस कर सामान रखा गया था। शहर में धड़ल्ले से डग्गामारी चल रही है। नैनीताल रोड स्थित प्रेम टॉकीज से गरूड़, बागेश्वर, अल्मोड़ा सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को जब मौके पर देखा तो यहां भी टैक्सियां ओवरलोड होकर पहाड़ों को जा रही थी। इसी तरह गोलचा कंपाउंड से भी टैक्सी गाड़ियों में अपनी क्षमता से अधिक यात्री और सामान ले जाया जा रहा था। रेलवे बाजार से भी टैक्सी में सवारियां और सामान भर-भर कर ले जाया जा रहा था।

इन वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें और पुलिस कहीं नजर नहीं आई। पर्वतीय मार्गों पर जाने वाले इन  वाहनों के चालक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर बेखौफ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं।    शहर की सड़कों में टैक्सी वाहनों के साथ ही अन्य दोपहिया व चौपहिया निजी वाहन धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

पर्वतीय मार्गों में हुए पिछले कुछ प्रमुख हादसे
1-बीते 24 मई को ज्योलीकोट-नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हुए थे। 


2-बीते अप्रैल में बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 8 लोगों की  मौत हो गई थी जिसमें 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।  बोलेरो 10 नेपाली मूल के लोगों को ले जा रही था। 


3-नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर घटगढ़ के पास पिछले साल अक्टूबर में हुए भयानक सड़क हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं सहित सात की मौते हो गई थी जबकि 24 लोग घायल हो गए थे।  पर्यटकों की बस खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ। 

घटनास्थल पर कुछ दिनों पहले ही चलाया था अभियान
बीते बुधवार को पतलोट से 1 किमी. आगे जिस स्थान पर दुर्घटना हुई थी, वहां पिछले 22 व 23 मई को हल्द्वानी खनस्यू पतलोट मिडार मार्ग पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि इस दौरान पांच टीमों ने 127 वाहनों के चालान किये।