बरेली: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए जमा करना होगा आय प्रमाण पत्र

बरेली,अमृत विचार। अपात्र होने के बाद भी जिले में हजारों राशन कार्ड धारक सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अब उनकी छंटनी कर राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। नई प्रणाली के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए अब आय प्रमाणपत्र भी अनिवार्य कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में तीन लाख और …

बरेली,अमृत विचार। अपात्र होने के बाद भी जिले में हजारों राशन कार्ड धारक सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अब उनकी छंटनी कर राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। नई प्रणाली के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए अब आय प्रमाणपत्र भी अनिवार्य कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में तीन लाख और देहात क्षेत्र में सालाना आय दो लाख से ज्यादा होने पर राशन कार्ड के लिए किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। जल्द ही अपात्र लोगों को चिन्हित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

राशन वितरण प्रणाली में सुधार लाने और गड़बड़ी रोकने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने नया फरमान जारी किया है। खाद्य सुरक्षा बिल लागू होने के बाद अब राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है। शहर और देहात में दो मानक बनाए गए है। लाकडाउन में भी बनाए गए बने राशन कार्ड धारकों को आय प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।

बरेली में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी वाले करीब 8:30 लाख कार्ड धारक हैं। नए नियम के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए शहरी क्षेत्र में तीन लाख और देहात में दो लाख रुपये की आय निर्धारित की गई है। इससे अधिक आय का प्रमाणपत्र होने पर राशन कार्ड के लिए किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। यदि कोई आवेदन के साथ आय प्रमाणपत्र नहीं देता है तो उसे अपना आवेदन पूर्ति कार्यालय में जमा करवाना होगा। इस आवेदन पर तभी राशन कार्ड बनेगा, जब आय प्रमाणपत्र प्राप्त होगा।

अपात्रों की भी जल्द शुरू होगी छंटनी
नए राशन कार्ड पर आयप्रमाणपत्र लागू होने के बाद अब जल्द ही अपात्रों की छंटनी का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। एआओ धमेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम को शहरी क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद अपात्रों की सूची देने के लिए लिख दिया गया है। ऐसे लोगों के चिंहित होने के बाद उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

“अब नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाणपत्र जरूरी कर दिया गया है। यह नया आदेश शासन और रसद एवं खाद्य विभाग की ओर से जारी किया गया है। सॉफ्टवेयर में आय प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख फीड की जाएगी।” -धर्मेन्द्र सिंह, एआरओ