पीलीभीत: पीटीआर में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पीलीभीत: पीटीआर में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पीलीभीत, अमृत विचार: जंगल में गश्त करने के दौरान कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी का कटान करके ले जा रहे थे। चालक को पकड़ लिया जबकि चार आरोपी भाग गए। महोफ रेंज में तैनात वन रक्षक विक्की कुमार ने थाना न्यूरिया में तहरीर देकर बताया कि वह होली पर वन दरोगा राधे श्याम के साथ बघा के खकरा बीट का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान एक छोटी गाड़ी दिखाई दी।

जिस पर टीम ने उसे रोक लिया और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी में जलौनी लकड़ी भरी हुई थी। गाड़ी में मौजूद चार लोग भाग गए, लेकिन टीम ने वाहन चालक को दौड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विक्की पुत्र रामप्रकाश निवासी न्यूरिया कॉलोनी बताया। फरार साथियों के नाम विजय निवासी ग्राम भरतपुर, लईक निवासी ग्राम खब्बापुर थाना न्यूरिया बताया।

फरार दो आरोपियों का नाम नहीं बता सका। आरोपी ने बताया कि वह जंगल की लकड़ी को अनस और यूनुस के भट्टे पर कस्बा न्यूरिया और कस्बे में ही छोटू की टाल पर सप्लाई करते हैं। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस भी मौके पर आ गई। एसओ न्यूरिया रूपा विष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में शराब पीने और हंगामा करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर