कासगंज: गर्मी की तपिश से गोशालाओं में गोवंश बेहाल, वीडियो वायरल
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। प्रदेश सरकार गोवंश को सुविधाएं मुहैया कराने के लाख दाव करे, लेकिन गोशालाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखाई देता है। गोशाला में गर्मी से बीमार तड़पते पशुओ एवं गंदगी का एक वीडियो वायरल होने से नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया। गोशाला में आधा दर्जन गोवंश मरणासन्न अवस्था में है।
जब अमृत विचार द्वारा वीडियो की सच्चाई पता करने पड़ताल को गोशाला पहुंचे तो गोशाला में छह गोवंश बीमारी से तड़पते दिखे। वहीं वायरल वीडियो से सचेत कर्मचारी गोशाला मे साफ सफाई दुरस्त करते नजर आए। पड़ताल के समय यह नजारा वायरल वीडियो की पुष्टि करता नजर आया। गोशाला मे तैनात कर्मचारी सरनाम सिंह ने बताया कि गोशाला में वर्तमान में 267 गोवंश मौजूद है। जिसमें छह गोवंशों के गर्मी के कारण बीमार है। उन्होंने गोशाला में गोवंशों के लिए भरपूर भोजन सामग्री उपलब्धता के लिए 100 क्विंटल भूसा और 46 क्विंटल दाना एवं प्रतिदिन 20 क्विंटल हरे चारे की एवं पेयजल के लिए दो समर पंव की उपलब्धता होने की पुष्टि की।
टीन शेड मे तपिस झेल बीमार हो रहे गोवंश
नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा द्वारा संचालित इस गोशाला मे गोवंशों को छाया के कोई विशेष इंतजाम नहीं है। यहां मई-जून की गर्मी में गोवंशो को सूरज की प्रचंडता का सामना ऐसे ही करना पड़ता है। गोशाला मे गोवंशों के रखरखाव के लिए टीन शेड मौजूद है। इन टीन शेडों में हवा के लिए मौजूद संसाधन भी मौजूद नहीं है। कुछ कूलर व पंखे लगे है जो कि गर्मी से राहत को नाकाफी है। जिसमें भीषण गर्मी से टीन शेड की तपिस के कारण गोवंश लगातार बीमार हो रहे है।
गोशाला मे छह गोवंश बीमार है। जिनका इलाज लगातार जारी है। मेरे द्वारा भी स्वयं गोशाला में बीमार गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। गोवंश भीषण गर्मी के प्रकोप सें बीमार हुए है- अनुज कुमार, पशु चिकित्सक