प्रयागराज में जेल से रिहाई के बाद फौजी बुजुर्ग ने ट्रेन के कूदकर दी जान

प्रयागराज में जेल से रिहाई के बाद फौजी बुजुर्ग ने ट्रेन के कूदकर दी जान

नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। मामला यमुनानगर के सारंगापुर घूरपुर क्षेत्र का है। यहां फौज से रिटायर्ड 80 साल के एक बुजुर्ग ने सोमवार सुबह मुंबई- हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। हाल ही में वह वर्ष 2023 में जेल से रिहा होकर घर आया था।

साल 2016 में घरेलू विवाद में उसपर अपने ही बेटे की पत्नी की हत्या का आरोप लगा था। बताया जाता है कि विवाद के दौरान बुजुर्ग फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे राजीव तिवारी की पत्नी अंजू की गोली मारकर हत्या कर दी थी और असलहे समेत खुद घूरपुर थाने में जाकर जुर्म कबूल कर लिया था। रिटायर्ड फौजी शिवमूरत तिवारी मूल रूप से प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के करेहदा गांव का रहने वाला था।

20 साल पहले फौज से रिटायर्ड होने के बाद परिवार समेत अपने ससुराल सारंगापुर घूरपुर आकर रहने लगा था। उसके दो बेटे राजीव और राना तिवारी भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस ने बुजुर्ग फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -संगमरमर से बनेंगी राम दरबार समेत 13 मन्दिरों की मूर्तियां, टेक्नोलॉजी के जरिए दिखेगा राम मंदिर का इतिहास