अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम के एसडीओ की मेज में मिली रकम को जब्त किया

अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम के एसडीओ की मेज में मिली रकम को जब्त किया

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ऊर्जा निगम उपखंड कार्यालय में एसडीओ की मेज में मिली नोटों की गड्डी को पुलिस ने जब्त कर जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अब तक मामले में कोई मजबूत सुराग नहीं जुटा पाई है। इधर, कार्यालय में लगे सीसीटीवी खराब होने से परेशानियां और बढ़ गई हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ संतोष अग्रवाल के मेज की दराज में नोटों की गड्डी मिली थी। जिसके बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम निगम कार्यालय पहुंची।

जहां मेज की दराज में रखी रकम को जब्त कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि एसडीओ की मेज की दराज से मिली रकम को सील कर दिया गया है। बताया कि दराज में पांच सौ के छह नोट कुल तीन हजार रुपये की रकम मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

पीलीभीत: 10.50 लाख रुपये बस से गायब बताए, फिर साक्ष्य नहीं दे पाया व्यापारी, थाने में हुए सवाल तो कर लिया समझौता, जानिए पूरा मामला
बरेली:शहर की 10 हजार स्ट्रीट लाइटें अब खुद ऑन व ऑफ होंगी...नगर निगम का झंझट खत्म
पीलीभीत: विदेश जाने की चाहत में बरेली के युवक ने गंवाए 12 लाख...रुपये वापस मांगने पर जालसाजों ने धमकाया, FIR दर्ज
बदायूं: स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में अनुबंध के अलावा हर मैच के लिए मिलेंगे साढ़े सात लाख
पीलीभीत: लाखों दबाकर बैठे सचिव...कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण अधूरा, लापरवाही पर सात दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण