प्रयागराज: 203 रुपए के चक्कर में लगी दो लाख की चपत, ऑनलाइन हेयर ट्रिमर खरीदना पड़ा बहुत महंगा, जानें पूरा मामला
प्रयागराज, अमृत विचार। दिन प्रतिदिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शहर के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना मंहगा पड़ गया। 203 रुपए के चक्कर में दो लाख रुपये की ठगी हो गई है। युवक ने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से हेयर ट्रिमर की बुकिंग की। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने घर पर पैकेट पहुंचाया।
उस पैकेट में हेयर ट्रिमर की जगह झालर निकली। युवक झालर देख आग बबुला हो गया। तत्काल ग्राहक ने फोन कर डिलीवरी ब्वॉय से सामान वापस करा दिया। सामान वापस करने के तीन दिन बाद भी खाते मे रुपए वापस नही आए। युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है।
यह पूरा मामला बीते 6 सितंबर का है। सामान वापस करने के बाद अब जब खाते में पैसे नहीं आये, तो सोनू ने 10 सितंबर को कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर इस बात की शिकायत की। कस्टमर केयर पर बात करने वाले ने अपना नाम मनीष कुमार मिश्रा बताया था। मनीष मिश्रा ने अपना एक नंबर दिया और बोला कि इस नंबर पर व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करो।
युवक ने उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन के आगे का 6 अंक, ईमेल आईडी, आधार कार्ड से चालू सिम की जानकारी मांगी गई। बैंक अकाउंट की जानकारी देते ही सोनू के खाते से 3 बार में 1,91,989 रुपये निकल गए। सोनू ने दूसरे दिन बैंक पहुंचकर अपना खाता फ्रीज करा दिया। इसके बाद साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी। ऐसे में सोनू को 203 रुपए के चक्कर में दो लाख की चपत लग गई।
यह भी पढ़ें:-Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव