Kanpur: रोजगार मेले में 168 को मिली नौकरी, कई युवाओं ने शहर से बाहर जाकर नौकरी करने से किया मना
On
कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। मेले में सात कंपनियों के प्रतिनिधि 9700 से लेकर 35 हजार रुपये तक के वेतन की नौकरी लेकर पहुंचे। प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के दौरान 494 में से 168 युवाओं का चयन किया। मेले में आए हर तीसरे युवा को नौकरी मिली।
वहीं, साक्षात्कार के दौरान युवाओं ने शहर से बाहर जाकर नौकरी करने से मना कर दिया। असफल युवाओं को निराशा का सामना करना पड़ा। सेवायोजन के सहायक निदेशक उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि मेले में पद के उपयुक्त युवाओं को नौकरी उपलब्ध हुई है। आगे भी रोजगार मेला लगाया जाएगा।