बदायूं: गंगा में लापता हुए युवक का शव बरामद, दादा के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान कर रहा था युवक

बदायूं: गंगा में लापता हुए युवक का शव बरामद, दादा के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान कर रहा था युवक

उसहैत, अमृत विचार। दादा के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान कर रह युवक गहरे पानी में जाने पर लापता हो गया। गोताखोरों ने शनिवार को युवक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गोताखोरों ने रविवार सुबह से युवक को तलाशना शुरू किया। डूबने की जगह से कुछ दूर युवक का शव बरामद हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया।

जिला शाहजहांपुर क्षेत्र के कस्बा बाराकलां निवासी पप्पू के पिता लटूरी की मौत हो गई थी। वह अपने बेटे अमुकेश्वर (18) और परिजनों के साथ पिता का अंतिम संस्कार कराने के लिए उसहैत क्षेत्र में अटेना गंगा घाट आए थे। दादा के अंतिम संस्कार के बाद अमुकेश्वर परिजनों के साथ गंगा स्नान करने लगे थे। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में बह गया और डूबने लगा।

युवक को डूबता देखकर घाट पर चीख पुकार मच गई। गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने गोताखोरों को बुलाया। शनिवार देर शाम तक गंगा में युवक की तलाश नहीं हो सकी।

रविवार को गोताखोरों ने सुबह से युवक को तलाशना शुरू किया। स्टीमर लगाई। गंगा में जाल डलवाए। युवक के डूबने की जगह से लगभग दो सौ मीटर दूर गंगा में युवक का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें। बदायूं: गन्ने की फसल का पीला पड़े पत्ता तो कीटनाशक का करें छिड़काव

ताजा समाचार

15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी