अल्मोड़ा: महिला संगीत के दौरान दो पक्षाें में मारपीट, मुकदमा

अल्मोड़ा: महिला संगीत के दौरान दो पक्षाें में मारपीट, मुकदमा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। दन्या कस्बे के कछियौला गांव में बीते दिनों हुए महिला संगीत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दन्या कस्बे के तापनी कछियौला निवासी त्रिलोक सिंह ने तहरीर सौंपी है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि गुरुवार को उनका परिवार बसिया तोक में एक शादी समारोह के महिला संगीत में गया था। दोपहर करीब दो बजे गणेश सिंह, हिम्मत सिंह, पंकज सिंह निवासी बसिया और मनोज सिंह निवासी कछियौला ने उनके भतीजे पूरन सिंह के साथ विवाद करना शुरू कर दिया और आरोपियों ने बिना बात के मारपीट शुरू कर दी। इस पर उनके बेटे गोविंद सिंह ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया।

इस दौरान आरोपियों ने गोविंद सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में गोविंद को गंभीर चोट आई हैं। मारपीट में गोविंद के हाथ की घड़ी और चालीस हजार रुपये भी गायब हो गए। साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है। एसओ विजय नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।