भीषण गर्मी से हैं परेशान, 1 हजार रुपये से भी कम कीमत में लाएं ये गैजेट्स...आपका समर सीजन बन जाएगा कूल

इन दिनों भीषण गर्मी का सितम जारी है। आज से जून के महीने की भी शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में ये कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगर आप भी गर्मी से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे डिवाइसेज की लिस्ट लेकर लाए हैं। जिनकी मदद से आप समर सीजन को बेहतर तरीके से बिता सकते हैं।
आपको बता दें इस लिस्ट में बताए हुए गैजेट्स 1000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अगर आप चाहे तो आप इन गैजेट्स को ऑनलाइन या घर के आसपास मौजूद किसी ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। तो चलिए उन गैजेट्स के बारे में जानते हैं।
पोर्टेबल एसी
इस लिस्ट में सबसे पहला गैजेट पोर्टेबल एसी है। यह छोटा सा पोर्टेबल एयर कंडीशनर जहां आप बैठे है या काम कर रहे हैं उसके आस पास का एरिया ठंडा करने में सक्षम है। चाहे आप ऑफिस में हो या घर पर हो यह आपको गर्मी में राहत देगा। इसी के साथ इस Portable AC में पानी या बर्फ के लिए अलग से कम्पार्टमेंट मिलता है और ठंडी हवा का फायदा मिल जाता है।
पोर्टेबल फैन
अगर आप इस गर्मी के मौसम में आपको चलते फिरते ठंडी हवा का लुत्फ़ उठाना है तो यह पोर्टेबल फैन आपके लिए बिलकुल सही चॉइस है। बता दें ये पोर्टेबल फैंस अलग-अलग आकारों, डिज़ाइन और कलर्स में आते है, और आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसे खरीद सकते है।
वाटर-कूलर
गर्मियों के दिनों में ज्यादा पानी पीना बहुत जरूरी होता हैं, और ऐसे में ज्यादातर लोग ठंडा पानी ही पीना चाहता हैं। इसके लिए वाटर कूलर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। वाटर कूलर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में मिल जाते है इसे आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आसानी से खरीद सकते है।
पोर्टेबल ब्लेंडर
गर्मियों में अपने आप को अंदर से ठंडा रखने के लिए फल और फ्रूट के जूस और ठंडा पीना एक बहुत अच्छा विकल्प है। Portable Blender की मदद से आप घर पर हो या कहीं बाहर, आसानी से जूस या शेक का लुत्फ़ उठा सकते है। बता दें यह ब्लेंडर भी काफी अलग साइज और कलर्स में आता है। इसको आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी में पेश किए दो नए पैक, विश्व-स्तरीय मनोरंजन का ले पाएंगे आनंद