अमरोहा : बंद पड़े पंखे, न ही ठंडा पानी, रेलवे स्टेशनों पर दिक्कत झेल रहे यात्री
शौचालयों में पसरी है गंदगी और स्टेशन पर सफाई भी नहीं

भीषण में यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर
अमरोहा,अमृत विचार। रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। शौचालयों में गंदगी व स्टेशन पर सफाई नहीं है। प्लेटफार्म पर कई पंखे भी खराब पड़े हैं। गर्मी में यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हैं।
भीषण गर्मी और तेज धूप में अमरोहा के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुद्ध और ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रेल यात्रियों को आसपास की दुकानों से पानी खरीदना पड़ रहा है। रेलयात्रियों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था भी कमजोर है। पुरुषों और दिव्यांगों के लिए बने सुलभ शौचालयों पर ताला लगा रहता है। महिलाओं के शौचालय में गंदगी रहती है। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पंखे खराब हैं। यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था अच्छी नहीं है।
अमरोहा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। डीआरएम ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी धीमी गति से कार्य चल रहा है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से स्टेशन पर पीने योग्य ठंडे पानी की व्यवस्था करवाने और शौचालयों की संख्या बढ़ाकर उनका रखरखाव सुधरवाने की मांग की है।
रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक पर पंखे व ठंडे पानी की व्यवस्था है। निर्माण के बाद प्लेटफार्म दो पर व्यवस्था कराई जाएगी। स्टेशन पर पानी की कमी होने पर व्यवस्था करवाई जाती है। सफाई कर्मचारी से कई बार सफाई व्यवस्था को सही करवाया गया है। अगर ठंडे पानी व पंखे को लेकर दिक्कत है तो उसे सही कराया जाएगा। - देवेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक
गर्मा में पानी के लिए तरसते हैं यात्री
गजरौला। भीषण गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। इस कारण ट्रेन और बसों में यात्रा करने वाले लोग परेशान हैं। रेलवे स्टेशन पर लगे पंखे नहीं चल रहे हैं।रेलवे स्टेशन पर हवा की उम्मीद में बैठने वाले यात्रियों को उदास होना पड़ रहा है। वहीं साथ में उनके बच्चों भी गर्मी से बेहाल हैं। लेकिन रेलवे अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गजरौला में प्लेटफार्म नंबर एक पर मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनें आती हैं। ट्रेनें लेट आने की वजह से यात्रियों को कई बार घंटों तक प्लेटफार्म पर ही बैठकर इंतजार करना पड़ता है।
भीषण गर्मी में रेलवे ने यात्रियों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की है। रेलवे स्टेशन पर पंखे तो लगे हैं, लेकिन शोपीस बनकर रह गए। गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को पंखों के बंद होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर का रेलवे स्टेशन पर यात्री मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। गर्मियों के दस्तक देने के बाद भी रेलवे ने अभी तक पंखे व टूटी पड़ी पानी पीने की टोटियों को दुरुस्त कराने पर ध्यान नहीं दिया है। स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि जल्द ही पंखे व पानी पाने की टोटियों को सही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : ट्रक और टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत...चार घायल