बरेली जंक्शन पर तेज धमाके से मची अफरा-तफरी, AC का आउटडोर यूनिट फटने से लगी आग

बरेली जंक्शन पर तेज धमाके से मची अफरा-तफरी, AC का आउटडोर यूनिट फटने से लगी आग

बरेली, अमृत विचार: बरेली जंक्शन पर गुरुवार को सेना के एमसीओ ( मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस) में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी मिलने का बाद कैंट से सेना का अग्नि शमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। इस बीच प्लेटफार्म नबर एक पर एम सी ऑफिस के पास से यात्रियों को हटाया गया। जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल था।

पूरी घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। जंक्शन स्थित एमसीओ की छत पर एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगने के बाद एक के बाद एक दो धमाके हुए। एम सी ओ की छत पर लगी फाइबर की शीट धूं धूं कर जलने लगी। जानकारी मिलने बाद सेना के 42 सप्लाई डिपो से अग्निशमन वाहन पहुंचा तो आग पर काबू पाया गया।

इस बीच बरेली जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति करीब आधा घंटा के लिए बंद रखनी पड़ी। रेलवे के बिजली विभाग और आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि गर्मी की  वजह से आग लगी। फिलहाल रेल और एमसीओ के अफसर मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार...तीन चकमा देकर फरार