बदायूं : फसल की सिंचाई करते समय गिरा बिजली का तार, किसान की मौत
करंट से किसान की मौतए थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रैपुरा में निवासी हीरालाल पर सिंचाई करते समय गिरा बिजली का तार
विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन का तार धान की फसल की सिंचाई कर रहे किसान के ऊपर गिर गया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। किसान के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी हीरालाल (38) पुत्र प्रेमपाल खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। गुरुवार रात वह फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर गए थे। रात लगभग साढ़े 10 बजे वह गांव के उत्तर दिशा में स्थित खेत पर धान की फसल की निजी ट्यृबवैल से सिंचाई कर रहे थे। परिजनों के अनुसार रात को खेत पर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर किसान के ऊपर गिर गया। अचानक तेज चिंगारी हुई तो आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने देखा। वह दौड़कर मौके पर पहुंचे। हीरालाल के परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर के बाद परिजन खेत पर पहुंचे। बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद कराई और पास गए। तब तक हीरालाल की मौत हो चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार हीरालाल भाइयों में सबसे बड़े थे। खेती करके परिवार का जीवनयापन कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक प्रवेज कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता सतीश चंद्र ने बताया कि हादसे के बारे में सूचना मिली थी। मामले की जानकारी की जा रही है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 16 साल बाद लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, जिसे देखकर डॉक्टरों ने भी सर पकड़ लिया...