बरेली: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मां शैलपुत्री की हुई आराधना

बरेली: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मां शैलपुत्री की हुई आराधना

बरेली, अमृत विचार। नवरात्रि पर्व की शुरुआत 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से हो गई है। इस दिन से शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पहला दिन माता शैलपुत्री का है जिनकी पूजा अर्चना करने से लोगो के घरों में सुख-समृद्धि अती है। पहले दिन पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में नजर आई।

काली बाड़ी मंदिर के पुजारी अभिषेक ने बताया कि नवरात्र का पहला दिन माता शैलपुत्री का होता हैं। इस दिन कलश स्थापना की जाती है। इनकी पूजा अर्चना आम पूजा की तरह ही होती है। गुरुवार को माता रानी की पूजा के लिए काली बाड़ी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ है। ये भीड़ पूरे नौ दिनों तक देखने को मिलने वाली है।