Mathura News: दबंगों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा का गिरेबान पकड़ा...वर्दी फाड़ी

Mathura News: दबंगों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा का गिरेबान पकड़ा...वर्दी फाड़ी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और उन पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये दबंग आए दिन इलाके में लोगों को परेशान करते हैं।  फिलहाल मामले में जुटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपियों को ढूंढ निकाला और जैसे ही गिरफ्तार करने की कोशिश की तो दबंगों ने चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। दबंगों ने चौकी इंचार्ज का कॉलर पकड़ा।

इतना ही नहीं उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई, जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सुमित सारस्वत खुद को एक पार्टी का युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बताता है जबकि वह उपाध्यक्ष नहीं है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: गर्मी से निजात पाने यमुना में उतरे तीर्थयात्रियों की मौत