गोंडा: सड़क हादसे का आरोपी चालक गिरफ्तार
- करनैलगंज कोतवाली हुजूरपुर मार्ग पर हुए हादसे में हुई थी दो युवकों की मौत
.png)
गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर कैसरगंज भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एसयूवी कार से हुए सड़क हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह अपने भारी भरकम काफिले के साथ कैसरगंज की तरफ जा रहे थे।
करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर छितईपुरवा गांव के समीप काफिले में चल रही पुलिस स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था। हादसे में निंदुरा गांव निवासी रेहान (17) व शहजादे (24) की मौत हो गयी थी जबकि छितईपुरवा गांव की रहने वाली महिला सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।
सीता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी कार चालक लवकुश श्रीवास्तव निवासी सिरसा खैरगाढा थाना नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें -पुलिस एस्कॉर्ट लिखी एसयूवी ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल