बदायूं: बिसौली व शेखूपुर विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बहस पूरी, पांच जून को फैसला

- विधानसभा सभा के वोट की काउंटिंग के दिन मंडी गेट पर लगाई थी भीड़

बदायूं: बिसौली व शेखूपुर विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बहस पूरी, पांच जून को फैसला

बदायूं, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के वोट की काउंटिंग के दिन मंडी समिति गेट पर भीड़ एकत्र की गई थी। अधिकारियों की गाड़ियों को रोककर जबरन दरवाजे खोले गए थे। एक अधिकारी के चालक की ओर से बिसौली, शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी और सवा जिलाध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसकी सुनवाई विशेष न्यायालय एमपीएमएलए के न्यायाधीश लीलु के न्यायालय में चल रही थी। जिसमें बहस पूरी हो चुकी है। न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिस पर पांच जून को फैसला सुनाया जाएगा।

कोतवाली सिविल लाइन में 9 मार्च 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान ककराला रोड स्थिति मंडी समिति के मुख्य गेट पर लगभग 200 से 250 लोग एकत्रित हो गए। उनके द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए मंडी समिति की तरफ आ रही गाड़ी को रोका गया और जबरदस्ती दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया।

जिस प्रकरण में सपा से बिसौली प्रत्याशी आशुतोष मौर्य, शेखूपुर से प्रत्याशी हिमांशु यादव, पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, कैप्टन अर्जुन यादव, रचित गुप्ता और काजी रिजवान को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने विवेचना करके 11 अक्टूबर 2022 को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। न्यायालय में सभी पक्ष की गवाही पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विद्वान न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायाधीश द्वारा पांच जून को निर्णय सुनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद की सजा, 1.5 लाख रुपये का लगा जुर्माना

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे