Etawah: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में डिवाइडर से टकराने के बाद लगी आग...एक यात्री की झुलसने से मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस में लगी आग एक यात्री की मौत

Etawah: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में डिवाइडर से टकराने के बाद लगी आग...एक यात्री की झुलसने से मौत

इटावा, अमृत विचार। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस मे डिवाइडर से टकराने से भीषण आग लग गई। आग लगने से बस में सवार अफरा-तफरी मच गई। वहीं, बस में सवार एक यात्री की झुलसने से मौत हो गई। जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,ओर पुलिस ने घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। 

इटावा जिले के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 118 पर बीती रात करीब 1:30 बजे लखनऊ से 42 सवारियां भरकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर अचानक से आग लग गई। आग की लपटे देखकर चालक ने बस को एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ा करने का प्रयास किया। 

आग देख बस में चीख-पुकार मच गई। सवारियों ने कूदकर खुद को सुरक्षित किया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने सभी को अस्पताल भिजवाया। वही हादसे में गोरखपुर निवासी 40 वर्षीय नासिर खान की जान चली गई। जिसके शव को उत्तर प्रदेशआयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बने शव ग्रह में रखवाया।

 घायल सूची

1 बस चालक अंशु कुमार 25 पुत्र अरुण कुमार निवासी पनकी  जिला कानपुर नगर दाया पैर फैक्चर हो गया और सिर में भी चोट आई 

2 परिचालक अनिल कुमार 22 पुत्र रमेश चंद्र निवासी नगला चित  थाना भरथना जिला इटावा।

3 आदित्य सिंह26 पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह निवासी राम गोपालपुर थाना करोधी कला जिला सुल्तानपुर 

4 वायदुल हक 24 पुत्र मोहम्मद इलयाज निवासी राजीपुरम जिला लखनऊ 

5 असद 23 निवासी अलीगंज थाना लखनऊ

ये भी पढ़ें-Kanpur Murder: गाली देने पर सिर पर पत्थर पटककर हत्या... इलाके में फैली सनसनी

ताजा समाचार