Bareilly News: 9 निजी स्कूलों में एक भी नए छात्र का नामांकन नहीं, रद्द हो सकती है मान्यता
यू-डायस पोर्टल पर भी दर्शाया जा रहा पिछले सत्र का डाटा

बरेली, अमृत विचार। नए शैक्षिक सत्र शुरू हुए 52 दिन हो चुके हैं, लेकिन जिले में 9 निजी स्कूलों में अभी तक एक भी नए छात्र का नामांकन नहीं हुआ है। इतना ही नहीं इन स्कूलों का यू-डायस पोर्टल पर पिछले सत्र का डाटा दर्शाया जा रहा है। बीएसए ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। नामांकन न मिलने पर ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द हो सकती है।
बुधवार को बीएसए की ओर से जारी पत्र के मुताबिक बहेड़ी में शारदा शिशु मंदिर, क्यारा में जय मां सरस्वती शिक्षा सदन और महर्षि दयानंद सरस्वती स्कूल, नगर क्षेत्र में प्रयागो जूनियर हाईस्कूल, आलोक पंकज पब्लिक स्कूल, रामनगर में स्व. जगदीश प्रसाद पाठक कन्या स्कूल, रिछा में आनंद बाल बिहार, मदरसा रविया नुरूल उलूम और मदरसा रेहाना फातमा निसवान में अभी तक एक भी नए छात्र का नामांकन नहीं हुआ है। इन सभी स्कूलों के यू-डायस पोर्टल पर पिछली बार के छात्रों की संख्या ही दर्शायी गई है।
बीएसए ने ऐसे स्कूलों की नामांकन रिपोर्ट पर हैरानी जताई है। यह स्कूल वास्तव में संचालित हो रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अगर यह विद्यालय संचालित होते हुए नहीं मिले तो मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संबंधित स्कूलों को यू-डायस पोर्टल पर भी हमेशा के लिए बंद करा दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: बस के ब्रेक फेल...डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा होने से टला