बरेली: बस के ब्रेक फेल...डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा होने से टला
By Vikas Babu
On

बरेली अमृत विचार। अटल सेतु के पास सिटी सब्जी मंडी के पास अचानक ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर से जा टकराई। बस में सिर्फ चार से पांच सवारी मौजूत थीं। बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें, आज दोपहर के समय साहिबाबाद डिपो की बस सवारी लेकर रामपुर रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे बस अटल सेतु के पास पहुंची तो उसके ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर में जा टकराई। गनी मत रही कि उस समय बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सिर्फ चार से पांच सवारी थीं। किसी को भी चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: STF की बड़ी कार्रवाई, हाफिजगंज से गुड्डू वारसी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार