UP Board Exam: Whatsapp Group पर प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में केंद्र प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज

UP Board Exam: Whatsapp Group पर प्रश्नपत्र साझा करने के आरोप में केंद्र प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज

एटा। एटा जिला प्रशासन ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) की जारी परीक्षाओं के दौरान कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा करने के आरोप में एक परीक्षा केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना जैतहा थाना क्षेत्र के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज की है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 8:30 बजे परीक्षा शुरू हुई और सुबह 9:37 बजे केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने गणित का प्रश्नपत्र आधिकारिक परीक्षा व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा कर दिया। इस समूह में एटा के जिलाधिकारी (डीएम), जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षक सहित 125 अधिकारी शामिल थे। 

स्टेटिक मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार ने कहा, "मामले का पता चलने पर मैंने अंजू यादव से स्पष्टीकरण मांगा और पेपर को समूह से हटा दिया। इसके बाद मामले की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह को दी गई।" इसके बाद कुमार ने शनिवार शाम जैथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कुमार ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर अंजू यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’’ 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मायावती ने कहा, भाजपा और अन्य 'जातिवादी पार्टियों' को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है