बाराबंकी: पांच घंटे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, कार्मिक करते रहे इंतजार

मार्ग न होने से ग्रामीण थे नाराज, वोट का किया बहिष्कार

बाराबंकी: पांच घंटे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, कार्मिक करते रहे इंतजार

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के सरयू नदी की तलहटी में बसे ग्राम खुज्जी में मार्ग के निर्माण की मांग पूरी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सुबह से ही वोट बहिष्कार शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद निर्धारित समय से करीब पांच घंटे विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। दरअसल घाघरा नदी के सरयू नदी की तलहटी व बाराबंकी बहराइच की सीमा से सटे विकास खंड सूरतगंज में हेतमापुर क्षेत्र के ग्राम खुज्जी में प्राथमिक विद्यालय जमका में बने पोलिंग बूथ पर करीब 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। 

केंद्र पर मौजूद पीठासीन अधिकारियों ने जब इसकी जानकारी की तब पता चला कि गांव में मार्ग और पुल न बनने के कारण ग्रामीण नाराज हैं। इसलिए मतदान बहिष्कार कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया बुझाया। तब जाकर निर्धारित समय 7 बजे के बजाए दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हो पाया। लेकिन मतदान की गति काफी धीमी रही। ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और लुभावने वादे करके चले जाते हैं। अरसों से हम लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं। आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से मार्ग बनवाने की मांग की गई लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला है। 

28 - 2024-05-20T184508.849

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस गांव को पूरी तरह से बाराबंकी या फिर बहराइच जिले में सम्मिलित कर दिया जाए तो हम लोगों की मुश्किलें कम हो जाएं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए हम लोग मतदान ही नहीं करेंगे। गांव के लोगों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक सड़क और पुलिया नसीब नहीं हो सकी है। जबकि यहां करीब नौ सौ उन्नीस मतदाता हैं। 

हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तमाम समझाने बुझाने पर मतदान शुरु हो पाया। लेकिन मतदान के प्रति ग्रामीणों में जरा सा भी उत्साह नहीं दिखा। वहीं एसडीएम पवन कुमार का कहना है कि कोई भी पार्टी का जनप्रतिनिधि वोट मांगने ग्रामीणों के बीच नहीं गया था। इसलिए ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। दोपहर से मतदान शुरु कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें -मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे