रुद्रपुर: नशेड़ी अनुसेवक का तांडव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के फाड़े कपड़े

रुद्रपुर: नशेड़ी अनुसेवक का तांडव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के फाड़े कपड़े

रुद्रपुर, अमृत विचार। एएलसी कार्यालय में तैनात एक नशेड़ी अनुसेवक ने कार्यालय में जमकर हंगामा काटा और बाजपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने रोकने का प्रयास किया तो हाथापाई कर कपड़े तक फाड़ दिए और कार का शीशा भी तोड़ दिया।

नशेड़ी अनुदेशक का आलम यह था कि जो भी उसके सामने आता वह कर्मचारियों और फरियादियों से हाथापाई शुरू कर देता। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। एएलसी और श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। 

जानकारी के अनुसार एएलसी कार्यालय में महेश नैनवाल नाम का स्थाई अनुसेवक तैनात है। अक्सर हुड़दंगी अनुसेवक में अपने कृत्य से चर्चाओं में रहता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को नशे में धुत्त अनुसेवक महेश नैनवाल का पारा चढ़ गया और सबसे पहले उसने कार्यालय में तैनात महिला कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद एएलसी कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री कर्मचारियों से हाथापाई करने लगा। 

जब वहां मौजूद बाजपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहन चंद्र बेलवाल ने समझाने की कोशिश की तो नशेड़ी अनुसेवक ने हाथापाई कर कपड़े फाड दिए और कार का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। अनुसेवक के उम्र तांडव को देखकर एएलसी दीपक कुमार ने सिडकुल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी अनुसेवक को हिरासत में लिया और जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। उधर, एएएलसी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।