चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत

चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत

बाराबंकी, अमृत विचार। इंडिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम देश की जनता को दस किलो राशन देंगे और देशभर में 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की कैशलेस बीमा योजना लागू करेंगे। भाजपा का चार सौ पार का नारा संविधान को खत्म करने की साजिश थी। आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र था। चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 के लाले पड़ रहे हैं।

यह बातें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजति प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 48 पन्ने और 15339 शब्दों का न्याय पत्र एक एैसा न्याय पत्र है जिसमें देशवासियों सभी समस्याओं का समाधान है। जो वातानुकूलित कमरे में नहीं बनाया गया है। कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ों यात्रा तथा मणिपुर से मुम्बई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हमारे जननायक राहुल गांधी ने देश की जनता से मिलने और उनकी जरूरतों को जानने के बाद बनाया है। हम किसान न्याय के तहत प्रधानमंत्री मोदी की तरह अपने पूंजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रूपये का कर्जा नहीं माफ करेंगे। हम देश के अन्नदाता का कर्जा माफ करेंगे। 

उन्होंने कहा कि करोना काल में जब यह महामारी विकराल रूप ले चुकी थी, तो विदेश में रहने वाले भारतीयों को तो मोदी सरकार हवाई जहाज से लेकर आयी लेकिन गरीब मजदूर चिलचिलाती धूप में नंगे पैर अपनी जान पर खेलकर अपने घर आये। मोदी सरकार में इनका मित्र अडानी एक हजार 600 करोड़ रूपये रोजाना कमा रहा है और श्रमिक 27 रूपये। इण्डिया गठबन्घन की सरकार बनते ही हमारी यूपीए सरकार की दो योजनायें जिन्होंने करोना काल में संजीवनी का काम किया पहली खाद्य सुरक्षा अधिनियम और दूसरी मनरेगा, हम 10 किलो राशन के साथ ही मनरेगा की मजदूरी 400 रूपये करेंगे और हिस्सेदारी न्याय के तहत इण्डिया गठबन्धन की सरकार राष्ट्रव्यापी आर्थिक सामाजिक जाति जनगणना कराकर उनकी स्थित में सुधार के लिये सकारात्मक कदम उठायेगी तथा 50 प्रतिशत आरक्षण का कैप हटायेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चार चरणों के सम्पन्न हुए चुनावों में भाजपा का चार सौ पार का नारा हवा में उड़ गया है अब वह नारा वो भूल चुके हैं। 

मंगलसूत्र के बारे में पूछने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो गये हैं। उनकी पत्नियां मोदी से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही हैं। किसान आन्दोलन में प्रधानमंत्री के जिद के चलते जो 700 किसान शहीद हो गये थे। उनकी विधवाएं प्रधानमंत्री से अपने मंगलसूत्र का हिसाब मांग रही है। प्रधानमंत्री उनसे मंगलसूत्र का हिसाब पूछ रहे हैं। जिनका अपना बलिदानी इतिहास है। 10 साल की भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को छला है। एक बात मैं दावे के साथ कह रही हूं कि देश में इण्डिया गठबन्घन के पक्ष में आंधी चल रही है। 4 जून के नतीजों में मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहें है। 20 मई को आपके यहां चुनाव होना है यह चुनाव देश में लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की हिफाजत का चुनाव है। तनुज पुनिया एक पढे लिखे, संस्कारी उम्मीदवार हैं। मैं आप लोगों के माध्यम से तनुज पुनिया को रिकार्ड मतों से जीत के लिये जनता से अनुरोध करने आई हूं। 

पत्रकार वार्ता में मूख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा के राजनीतिक सलाहकार व वैश्य कसौंधन समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश वैश्य और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सरजू शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -विपक्ष कर रहा मेरे खिलाफ 'वोट जिहाद' की अपील, PM मोदी बोले, कहा-उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर से भेज देंगे टेंट में

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे