देश की अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है खेती: कमलेश

देश की अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है खेती: कमलेश

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। वेदों के अनुसार खेती एक धार्मिक अनुष्ठान है। किसान खेती से अपनी आजीविका तो चलाता ही है साथ में वह एक पुण्य का भी कार्य करता है। यह बातें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान कही। 

अमानीगंज विकास खंड के सियाराजी  इंटर कालेज मोहली में ओंकार सेवा संस्थान द्वारा नाबार्ड के सहयोग से केला रेशा से संबंधित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कमलेश यादव ने कहा कि अभी तक हम लोग दक्षिण भारत में केला से वस्त्र और सामान बनने की बात सुनने आए है, लेकिन अब नाबार्ड के प्रयास से यह काम अयोध्या जिले में भी हो रहा है। 

वानिकी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अतुल यादव ने महिलाओं को केला से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बनाने की विधि बताई। समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि   केला के रेशा तथा विभिन्न भागों पर एक अनुसंधान कार्य भी किया जा रहा है। 

इस कार्य के लिए संस्थान ने उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली तथा कलकत्ता स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के साथ अनुबंध कर रही है। जिसके क्रम में अगले सप्ताह कलकत्ता से पांच वैज्ञानिकों का दल महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अयोध्या आ रहा है।

ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली और अमेठी में सपा के सहयोग से कांग्रेस की संभावनाओं को मिला बल

ताजा समाचार

ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा