PM Modi Road Show: पीएम मोदी का स्वागत शंखनाद और वैदिक मंत्रों से होगा...रोड शो के लिये ब्लॉक बनना शुरू

कानपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर रूट को संवारने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी

PM Modi Road Show: पीएम मोदी का स्वागत शंखनाद और वैदिक मंत्रों से होगा...रोड शो के लिये ब्लॉक बनना शुरू

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो के रूट को संवारने के लिये युद्धस्तर पर काम जारी है। गुरुवार दोपहर से गुमटी गुरुद्वारे से संतनगर चौराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्लॉक बनना शुरू हो गये। वहीं, दोनों ओर से कारों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। 

इसके लिये शाम को क्रासिंग भी बंद कर दी गई। भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी का स्वागत शंखनाद और वैदिक मंत्रों के साथ होगा। रोड शो में पहली बार मतदान करने जा रहे वोटर्स के लिये भी ब्लॉक बनाया जा रहा है। रूट संवारने के लिए नगर निगम, केस्को, जलकल और अन्य विभागों के अधिकारी रात-दिन जुटे हैं।

गुरुवार से रूट पर 40 ब्लॉक बनाए जाने लगे हैं। एक ब्लॉक में करीब दो हजार लोग खड़े हो सकेंगे। एक सड़क पर पीएम का रोडशो चलेगा, जबकि संतनगर से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आने वाली सड़क पर जनता के खड़े होने के लिए ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक जहां से रोड शो शुरू होगा, वहां पहले ब्लॉक में वैदिक रीतियों से स्वागत करने के लिए वेदाचार्य मौजूद रहेंगे। 

पीएम मोदी के आते ही वैदिक मंत्रों से उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान पुष्प वर्षा भी होगी। गुरुवार को प्रधानमंत्री के रोडशो में आने के लिए मंगलामुखी मन्नत मां ने अन्य किन्नर समाज और भाजपा महिला नेताओं के साथ दुकानदारों को अक्षत देते हुए शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सभी दुकानदारों को पीले अक्षत वितरित किए गए। अक्षत वितरण के दौरान जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, आनंद मिश्रा, लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई, वात्सेय त्रिपाठी, किन्नर समाज की नेहा मां मंजू, मां मारुति कपूर, अनीता कपूर समेत अन्य मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show: कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो कल...सिख समाज से करेंगे भेंट, सात विधानसभाओं को करेंगे स्पर्श