शाहजहांपुर: खोया खा रहे कुत्ते...उसी खोए से होटलों में बन रही मिठाई
बरेली से रोजाना बोरियों से मंगवाया जा रहा मिलावटी खोया
बंडा, अमृत विचार। बंडा में अधिकतर होटलों पर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट मिठाई का खोया बरेली से रोजाना बंडा में आता है, जिसे कुत्ते खा रहे हैं, उसके बाद उसी खोए से होटलों पर मिठाई बनाकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है।
बंडा के बड़े-बड़े होटल स्वामियों के द्वारा बरेली से रोजाना बोरियों में भारी मात्रा में मिलावटी खोया मंगवाया जा रहा है, जिसे चार पहिया गाड़ियों से बंडा के मुख्य चौराहे पर उतारा जा रहा है, जिसके बाद चौराहे पर घूम रहे आवारा कुत्ते उसमें मुंह मार कर बर्बाद कर रहे हैं। कभी बोरियों को फाड़कर खोए को खा रहे हैं तो कभी पेशाब कर रहे हैं। वहीं जानकारी होने के बाद भी होटल स्वामियों के द्वारा इसी खोए से मिठाई बनाई जा रही है। उसे स्वादिष्ट मिठाई का नाम देकर बाजार में बेचा जा रहा है। होटल स्वामियों की इस हरकत से अंजान आम लोग इन मिठाइयों को बड़े शौक से खरीद रहे हैं। इतना ही नहीं इस खोए से बनाई जाने वाली मिठाई को प्रसाद के रूप में मंदिरों में भी चढ़ाया जा रहा है, जिसके बाद लोग इसे खा भी रहे हैं। आए दिन बंडा चौराहे पर ऐसी हरकत देखने के बाद कई लोगों ने होटल स्वामियों से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसकी बदौलत आम जनता के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ किया ही जा रहा है, साथ ही उनकी आस्था और विश्वास को भी चोट पहुंचाई जा रही है। वहीं इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर पुवायां अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि ऐसे होटल स्वामियों पर कार्रवाई की जाएगी और खोए का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा जायेगा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत