सड़क नहीं गड्ढे हैं, चुनाव में तो ठीक कर दो...
धारी सड़क की खराब हालत, लोग परेशानी
अमृत विचार, भीमताल: धारी पर्यटन आवास से तहसील धारी तक सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि पर्यटकों और अन्य यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। गड्ढों से होकर गुजरना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। यह सड़क न सिर्फ क्षेत्रीय लोगों के लिए, बल्कि यहां आने-जाने वाले जनप्रतिनिधियों और बड़ी हस्तियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चंद्र बौद्ध ने सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यह सड़क किसी उपेक्षित गांव के रास्ते की तरह दिखाई देती है, हालांकि इस रास्ते से अक्सर जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी भी गुजरते हैं। इसके बावजूद इस समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया है। धारी के उप जिला अधिकारी भी नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करते हैं। मुकेश बौद्ध ने सड़क की तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने की मांग की है।