लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अवसर पर गूगल ने ‘मतदान’ का बनाया डूडल 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अवसर पर गूगल ने ‘मतदान’ का बनाया डूडल 

नई दिल्ली। गूगल ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के अवसर पर शुक्रवार को अपने होमपेज पर रंगीन स्याही लगी उंगली का डूडल बनाया जो संकेत देता है कि व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया जारी है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ने गूगल डूडल के पारंपरिक रूप में चुनाव का उत्सव मनाने के लिए बदलाव किया है और अपने नाम के ‘ओ’ वर्ण के स्थान पर स्याही लगी तर्जनी की तस्वीर लगाई है। 

लोगों को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए आम तौर पर नहीं मिटने वाली बैंगनी स्याही मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर लगाई जाती है। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले मतदाताओं के बीच इसे गौरव के प्रतीक के रूप में पहचाना जाता है। मतदान केंद्रों पर यह सामान्य दृश्य होता है जब मतदाता स्याही लगी उंगली की तस्वीर आगे दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाते हैं। गूगल सर्च पेज के डूडल पर क्लीक करते ही चुनाव से जुड़ी खबरें और अन्य जानकारी सामने आती है। गूगल ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण 19 अप्रैल को भी यही डूडल बनाया था। सात चरणों का लोकसभा चुनाव एक जून को समाप्त होगा और मतों की गिनती चार जून को होगी। 

ये भी पढ़ें- 'ऐसा लगता है मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था', ममता के गढ़ में बोले PM मोदी