अयोध्या: हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रा अदिति को किया गया सम्मानित

अयोध्या: हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रा अदिति को किया गया सम्मानित

अयोध्या, अमृत विचार। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 551 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अदिति द्विवेदी को सेवाज्ञ संस्थानम के जिला संयोजक शिक्षक नेता अनुज सिंह और शिक्षक डाॅ. सत्य प्रकाश मिश्रा ने श्रीरामलला की प्रतिमा स्मृति चिह्न के रूप में भेंट कर सम्मानित किया।

कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति द्विवेदी ने 91.83 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया था। विज्ञान वर्ग की छात्रा अदिति ने अंग्रेजी और गणित में सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान में 91 पाने के साथ ही 4 ए प्लस के साथ उत्तीर्ण किया था।

अदिति की बेसिक शिक्षा ग्रामीण अंचल से हुई है और 2019 में कक्षा 6 से कनौसा कान्वेंट में प्रवेश लिया। अदिति के पिता अनूप द्विवेदी शिक्षक होने के साथ साथ कई संघों के मीडिया प्रभारी का जिम्मा संभाले हुए है। माता सुनीता गृहणी है।

छात्रा अदिति द्विवेदी ने बताया कि एक निश्चित लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है। भविष्य में सिविल सेवा में आकर  समाज सेवा मुख्य लक्ष्य रहेगा। सफलता का श्रेय माता-पिता परिवार और शिक्षिकाओं को दिया है।

यह भी पढ़े : विश्व मलेरिया दिवस: मलेरिया व हीट वेव से बचाव के लिए छात्र- छात्राओं को किया जागरूक