बरेली: दहेज में नहीं मिली कार, तो व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक

बरेली: दहेज में नहीं मिली कार, तो व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। तीन तलाक कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शीशगढ़ और देवरनियां में दो महिलाओं को तीन तलाक देने के मामले सामने आए हैं। जहां शीशगढ़ में दहेज में कार न मिलने पर ईंट भट्टा कोराबारी ने पत्नी को बहराइच से व्हाट्सएप पर …

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। तीन तलाक कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शीशगढ़ और देवरनियां में दो महिलाओं को तीन तलाक देने के मामले सामने आए हैं। जहां शीशगढ़ में दहेज में कार न मिलने पर ईंट भट्टा कोराबारी ने पत्नी को बहराइच से व्हाट्सएप पर ही तीन तलाक दे दिया। कारोबारी दहेज की मांग पूरी न होने के कारण लगातार पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। यही नहीं, ससुरालियों ने मंगलवार को महिला को बच्चों समेत को घर से निकाल दिया।

पुलिस ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा दूसरे मामले की शिकायत बुधवार को देवरनियां निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस में की है। महिला ने पति पर साली से निकाह करने और फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। शीशगढ़ कस्बा निवासी आमना खातून का निकाह 8 वर्ष पहले नायक, शीशगढ़ निवासी जफर रजा के साथ हुआ था। जफर रजा का बहराइच में ईंट भट्ठे का कारोबार है। अधिकतर वह बहराइच में ही रहकर कारोबार संभालते है।

निकाह के बाद से ही ससुराली दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। महिला के मायके वालों ने समझाने का प्रसास किया, लेकिन वह नहीं माने। महिला के दो बच्चे किरन व तजम्मुल है। महिला के अनुसार 20 सितंबर को पति और ससुरालियों ने तलाक देने की धमकी दी। 26 सितंबर को पति बहराइच चले गए और 7 अक्टूबर को पति ने मोबाइल द्वारा व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया।
तलाक की जानकारी होने के बाद सास ,ससुर व ननद ने महिला समेत उसके दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया।

तलाक पीड़िता ने तलाक के मैसेज को दिखाते हुए शीशगढ़ इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी से शिकायत की। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने मैसेज पढ़ने के बाद पीड़िता की तहरीर पर पति जफर रजा, सास नफीस, ससुर फरियाद हुसैन व ननद मुमताज जहां, अफरोज जहां, सुल्तान जहां, चमन आरा, व गुलशन जहां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घर से निकालने व तीन तलाक की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बीवी को दिया तलाक, नाबालिग साली से किया निकाह
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सनैया रानी निवासी जैरा का निकाह गनुनगला थाना देवरनियां के सरफान से हुआ था। आरोप है कि शादी में सात लाख रुपये खर्च करने के बावजूद पति ने 50 हजार रुपये नगद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की। इसे लड़की के गरीब मायके वाले नहीं दे सके। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पति अपनी नाबालिग साली को लेकर रात में फरार हो गया। सुबह जागने पर परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने पति को फोन किया। जिस पर पति ने उसे तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोपी पति पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।