UP Board Result 2024: उन्नाव से प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के तीन व इंटर के पांच मेधावियों ने बनाई जगह

जिले से प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के तीन व इंटर के 5 मेधावियों ने बनायी जगह

UP Board Result 2024: उन्नाव से प्रदेश की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के तीन व इंटर के पांच मेधावियों ने बनाई जगह

उन्नाव, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शनिवार को आये हाई स्कूल व इंटर के परिणामों में आठ मेधावियों ने प्रदेश की सूची में अपना नाम दर्ज कर उन्नाव जनपद का नाम रोशन किया है। बता दें कि शनिवार दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल व इंटर के परीक्षा फल घोषित किये। जिसमें प्रदेश की सूची में हाईस्कूल में यूपी टॉपर जानवी सिंह ने 581/600 नंबरों के साथ त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार से दसवीं रैंक हासिल की। 

वहीं वर्षा बाजपेई 581/600 लक्ष्मी नारायण इंटर बीघापुर हाईस्कूल 96.83 फीसदी नंबर के साथ दसवीं रैंक पर रही। त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार की ही दूसरी छात्रा अनुष्का देवी ने 582/600 अंक लेकर 97 प्रतिशत पाकर प्रदेश स्तर पर नवी रैंक हासिल की है। 

Unnao Result News 1

जबकि, इंटर में 8वीं रैंक लाने वाले शिवांक सविता 482/500 नंबर लेकर हरिवंश लाल शुक्ल एसवीएम इंटर कॉलेज ऊंचगाव, इंटर में 8वी रैंक आकांक्षा सिंह 482/500 लाल बहादुर इंटर कालेज पतरी भगवंतनगर इंटर का रिजल्ट 96.40 फीसदी रहा। वहीं नवी रैंक लाने वाली त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज भगवंत नगर की नेहा वर्मा ने 96.20 प्रतिशत के साथ 481/500 अंक प्राप्त किया है। 

जबकि, दसवी रैंक लाने वाली शिवांशी मिश्रा हरिवंश लाल शुक्ला इंटर कॉलेज बीघापुर और पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर खुर्द की छात्रा प्रिया सिंह ने 96 प्रतिशत नबर लाकर दसवी रैंक हासिल की।

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2024: इंटर में सुरभि ने आठवां और अंजलि ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया...हाईस्कूल में राधिका ने किया जनपद टॉप