चुनाव ड्यूटी में रोडवेज के संविदा चालकों को 400 और नियमित चालकों को ढाई सौ रुपए मिलेगा भुगतान

चुनाव ड्यूटी में रोडवेज के संविदा चालकों को 400 और नियमित चालकों को ढाई सौ रुपए मिलेगा भुगतान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रोडवेज के संविदा और नियमित चालकों के लिए एक दिन के भुगतान की दर तय कर दी गई है। रोडवेज बसों में तैनात नियमित चालकों को प्रतिदिन 225 रुपये और संविदा चालकों को 400 प्रतिदिन की  दर से भुगतान किया जाएगा। 

उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत ये होगा भुगतान 
ऐसे संविदा चालक, जो उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आते है, उन्हें चुनाव ड्यूटी में किमी आधारित वेतन से छूट होगी। यदि किसी संविदा चालक चुनाव के दौरान 10 दिन चुनाव ड्यूटी करते है तो महीने की निर्धारित 24 ड्यूटी में बाकी 14 दिन में औसतन 250 किमी रोज बस संचालन अनिवार्य होगा। उत्तम प्रोत्साहन योजना में 22 दिनों में प्रतिदिन औसतन 227 किलोमीटर के हिसाब से 5000 किलोमीटर बस संचालन पर उत्कृष्ट, उत्तम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत क्रमश: 19,593 रुपये और 16,593 रुपये भुगतान होगा।