बरेली: बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, खुशियां मातम में बदलीं
बरेली, अमृत विचार। बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को तेज गति से जा रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।
जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव गाजीपुर पचड़ के रहने वाले राज्यपाल के बेटे वीरेश ने बताया कि 25 अप्रैल को उसकी शादी है उसके पिता उसकी बहन के यहां शादी का कार्ड देने बरेली आ रहे थे, इस दौरान फतेहगंज हाइवे पर तेज गति से जा रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरबी गाड़ी को मारी टक्कर, दो सिपाही और एक होमगार्ड घायल