बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरबी गाड़ी को मारी टक्कर, दो सिपाही और एक होमगार्ड घायल
बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार ट्रक ने दिल्ली लखनऊ हाइवे पर पीआरबी 112 गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी खंती में जा गिरी। गाड़ी में बैठे दो सिपाही और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें, थाना बिथरी चैनपुर के गांव कचौली का रहने वाले 45 वर्षीय मनोहर पटेल होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी पीआरबी 112 में है। होमगार्ड मनोहर पटेल ने बताया कि रोज की तरह बीती देर रात वह 112 पर तैनात थे, उनके साथ सिपाही नरेश और हेड कांस्टेबल मुकेश भी मौजूद थे।
ड्यूटी के दौरान वह लोग लालपुर से विलयधाम की तरफ जा रहे थे, तभी इज्जतनगर की अहलादपुर चौकी के पास उन्हें तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी खंती में जा गिरी। दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायलों को देखने के लिए आलाधिकारी जिला अस्पताल में पहुंचे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नवरात्रि समापन पर घर-घर जिमाई गईं कन्याएं, मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़